घर के सदस्यों को नहीं लगी वारदात की भनक
Advertisement
खून से लथपथ पड़ा था पत्नी का शव, फंदे से लटकता मिला पति
घर के सदस्यों को नहीं लगी वारदात की भनक गृहवधू के परिवारवालों ने लगाया हत्या का आरोप पत्नी के सिर पर हथौड़ा से वार के मिले निशान बामनगोला थाना के जगद्दला गांव की घटना मालदा : शादी के एक साल भी पूरा नहीं हुए और दंपती का शव रहस्यमय स्थिति में घर के कमरे से […]
गृहवधू के परिवारवालों ने लगाया हत्या का आरोप
पत्नी के सिर पर हथौड़ा से वार के मिले निशान
बामनगोला थाना के जगद्दला गांव की घटना
मालदा : शादी के एक साल भी पूरा नहीं हुए और दंपती का शव रहस्यमय स्थिति में घर के कमरे से बरामद हुआ. रविवार देर रात यह घटना बामनगोला थाना के जगद्दला गांव के दुर्गा मंदिर पाड़ा इलाके में हुई. महिला का शव जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था, जबकि पति के गले में गमछा लिपटा शव सिलिंग से लटका हुआ था. गृहवधू के परिवारवालों का आरोप है कि पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वारकर हत्या कर दिया है. उसके बाद फिर उसने फांसी लगा ली. बामनगोला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत दंपती मीठूलाल वैद्य (28) एवं योगिता वैद्य (20) है. मीठूलाल पेशे से दिहाड़ी मजदूर था. शादी के बाद ससुरालवालों के सहयोग से वह स्वर्णकार का काम सीख रहा था. बामनगोला इलाके में उसके ससुर की एक ज्वेलरी दुकान भी है. मृत दंपती के बीच किसी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने बताया कि गृहवधू के सिर के पीछे गहरे चोट के निशान मिले हैं. शव कमरे के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था.
शव के पास एक हथौड़ा भी बरामद किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गृहवधू की हत्या हथौड़े से की गयी है. साथ ही पति भी सिलिंग से लटक रहा था. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात दंपती को भोजन के लिए बार-बार बुलाने पर अंदर से आवाज नहीं आयी तो लोगों को शक हुआ.
फिर घरवालों ने खिड़की से अंदर झांका तो दिखा कि कमरे में हल्की लाइट जल रही है. दोनों का शव कमरे में पड़ा है. तेज आवाज में टीवी चल रही थी. इसके बाद गांव के अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है.
घटना को लेकर गृहवधू के परिवार वालों का कहना है कि बेटी के ससुरालवाले उसे परेशान किया करते थे. घर में हमेशा विवाद लगा रहता था. घर के अंदर इतना बड़ा कांड हो गया फिर किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं मीठूलाल के चाचा निर्मल वैद्य का कहना है कि दोनों के बीच कभी झगड़ा होते नहीं देखा है.
दोनों की अस्वाभाविक मौत के बारे में कुछ भी नहीं बता सकते हैं. बामनगोला थाना ओसी साइमन शेर्पा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगा ली है. पोस्टमार्टम के बाद सही कारण पता चल पायेगा. पुलिस दोहरी हत्याकांड की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement