दालखोला : एक घर में डकैती करने आये डकैतों ने बम का बैग फेंककर गोलियां दागते हुए भाग निकले. घटना बिहार संलग्न उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी थाना के हाटोआर गांव में हुई है. घटनास्थल से कानकी आउटपोस्ट पुलिस ने दो बम जब्त किया है. बमों को निष्क्रिय करने के लिए सिलीगुड़ी से बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया है.
कानकी आउटपोस्ट पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि कानकी थाना के बिहार संलग्न हाटोआर गांव के निवासी मुक्तार आलम के घर पर कुछ बदमाश डकैती के लिए पहुंचे थे. गांव वालों को इसकी भनक मिलते ही वे भड़क उठे. गांव वाले जैसे ही उस मकान के सामने इकट्ठा होकर डकैतों के दल को घेर लिया. फिर डकैतों ने गोलियां दागते हुए भाग निकले. भागते डकैतों ने एक बम का बैग गिराकर चला गया. घटना की सूचना कानकी आउटपोस्ट पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद से पुलिस दूर-दूर तक इलाके में तलाशी चला रही है.