इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने के दिघीरपाड़ गांव में तृणमूल पंचायत समिति सदस्य के बेटे को उठा ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से इस चाय बागान बहुल क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है. घायल युवक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
तृणमूल पंचायत समिति सदस्य के बेटे के साथ मारपीट
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने के दिघीरपाड़ गांव में तृणमूल पंचायत समिति सदस्य के बेटे को उठा ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से इस चाय बागान बहुल क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है. घायल युवक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस्लामपुर थाना पुलिस […]
इस्लामपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस्लामपुर पंचायत समिति के सदस्य तथा तृणमूल कांग्रेस नेता मो. मफीजुद्दीन के बेटे मो. महबूब को रविवार तड़के रेजाउल नामक एक युवक घर से बुलाकर ले गया.
इसके बाद महबूब के फोन से उसके पिता को जानकारी दी गयी कि उनके बेटे को उठा लिया गया है. खबर मिलते ही मफीजुद्दीन गोबिंदपुर ग्राम पंचायत के दिघीरपाड़ गांव पहुंचे. वहां महबूब एक चाय बागान में घायल और बेहोशी की हालत में मिला. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. मफीजुद्दीन का आरोप है कि इससे पहले रेजाउल तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष मो. जाकीर पर हमला किया था. उस समय उन्होंने और उनके बेटे ने इसका विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement