माथाभांगा : माथाभांगा के एक भाजपा समर्थक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा. आरोप है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वह व्यक्ति अपने किसी निजी काम से बाजार गया था. वहां कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उसे घेर कर उसकी पिटाई व जान से मारने की धमकी दी.
अरिंदम बर्मन ने कहा कि सुबह एक सेंटर पर उसने फर्म फिलप करने गया था. वहीं तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने आग्नेयास्त्र सहित वहां पहुंचकर उसे धमकाया व थप्पर व घुंसा मारा. पीड़ित अरिंदम बर्मन ने घटना की शिकायत माथाभांगा थाने में दर्ज करा दी है. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप को अस्वीकार किया गया है. माथाभांगा थाना सूत्रों से पता चला है कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है