20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलाकर लूटनेवाले को भीड़ ने पकड़कर पीटा

फिर पुलिस के हवाले किया बिस्कुट के पैकेट और नशे की दवा बरामद सिलीगुड़ी : यात्रा के दौरान नशीली वस्तुएं खिलाकर लूट करने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. सिलीगुड़ी पहुंचते ही यात्रियों ने ही आरोपी को पुलिस के हवाले किया. आरोपी का नाम मोहम्मद रहिमुद्दीन है. आरोपी उत्तर दिनाजपुर के […]

फिर पुलिस के हवाले किया

बिस्कुट के पैकेट और नशे की दवा बरामद
सिलीगुड़ी : यात्रा के दौरान नशीली वस्तुएं खिलाकर लूट करने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. सिलीगुड़ी पहुंचते ही यात्रियों ने ही आरोपी को पुलिस के हवाले किया.
आरोपी का नाम मोहम्मद रहिमुद्दीन है. आरोपी उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके का निवासी है. सनसनीखेज यह घटना इस्लामपुर से सिलीगुड़ी आ रही एक निजी बस में घटी है. प्रधान नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया.
अदालत ने उसे14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पीड़ित व्यक्ति सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाजरत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत इस्लामपुर निवासी जय गोविंद प्रधान सिलीगुड़ी के लिए बस से रवाना हुआ.
चोपड़ा बस स्टैंड से मोहम्मद रहिमुद्दीन नामक एक व्यक्ति उसी बस में सवार हुआ और जय गोविंद के बगल वाली सीट पर बैठा. कुछ ही देर में दोनों के बीच अच्छी बातें होनी लगी. बातचीत के दौरान ही रहिमुद्दीन ने अपने बैग से एक बिस्कुट का पैकेट निकाला और जय गोविंद को भी खिलाया. बिस्कुट खाने के कुछ देर बाद जय गोविंद प्रधान अचेत हो गया. उसके अचेत होते ही अन्य यात्रियों ने रहिमुद्दीन को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी.
सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचते ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित जयगोविंद प्रधान को फौरन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी रहिमुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से बिस्कुट के पैकेट के साथ नशीली दवाईयां भी बरामद हुयी है.प्रधान नगर थाना पुलिस ने मंगलवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें