28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन की रिमांड पर भेजा

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने चेक चोरी कर पिता के नकली हस्ताक्षर कर एकाउंट से रुपये हड़पने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया. बर्दवान नगर में षांडखाना गलि मुहल्ला निवासी आरोपी सौम्यज्योति दास को पुलिस ने मकान से गिरफ्तार किया. आरोपी को बर्दवान दालत में पेश किया जहां सीजेएम रतनकुमार गुप्त ने पांच […]

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने चेक चोरी कर पिता के नकली हस्ताक्षर कर एकाउंट से रुपये हड़पने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया. बर्दवान नगर में षांडखाना गलि मुहल्ला निवासी आरोपी सौम्यज्योति दास को पुलिस ने मकान से गिरफ्तार किया. आरोपी को बर्दवान दालत में पेश किया जहां सीजेएम रतनकुमार गुप्त ने पांच दिनो की पुलिस रीमांड में रखने का आदेश दिया. 25 अप्रैल को नगर में बैद्यनाथ काटरा स्थित बैंक से उपभोक्ता देबज्योति दास का चेक इस्तेमाल कर 1500 रुपये हासिल किया.

दूसरे दिन उसी एकाउंट से सात हजार रुपये उठाने के लिए सैयद रामिज अहसन और शेख नियामुद्दिन ने बैंक में चेक जमा किया. हस्ताक्षर मिलाते समय बैंक कर्मियो को शक होने पर बर्दवान थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ पर दोनो आरोपियों ने स्वीकार किया कि बैंक उपभोक्ता देबज्योती दास के पुत्र सौम्यज्योति दास ने ही पिता के दोनों चेक आरोपियों को दिया था. इस सिलसिले मै पुलिस ने आरौपी सौम्यज्योति दास को गिरफ्तार किया. इससे पहले गिरफ्तार नियामुद्दिन और रामिज को फिर बर्दवान अदालत में पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें