14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व वाममोर्चा के फ्लेक्स व झंडे नाला में फेंका

बालुरघाट : रात के अंधेरे में बालुरघाट शहर के युवाश्री मोड़ इलाके में भाजपा के फ्लैग-बैनर को फाड़कर नाले में फेंक दिया गया है. दूसरी ओर वाममोर्चा के भी कई दलीय फ्लैग व बैनर को फाड़ा गया. वाममोर्चा के कार्यालय में तृणमूल का फ्लैग लगाने का आरोप अज्ञात बदमाशों पर लगा है. घटना का आरोप […]

बालुरघाट : रात के अंधेरे में बालुरघाट शहर के युवाश्री मोड़ इलाके में भाजपा के फ्लैग-बैनर को फाड़कर नाले में फेंक दिया गया है. दूसरी ओर वाममोर्चा के भी कई दलीय फ्लैग व बैनर को फाड़ा गया. वाममोर्चा के कार्यालय में तृणमूल का फ्लैग लगाने का आरोप अज्ञात बदमाशों पर लगा है.

घटना का आरोप तृणमूल पर लगाया जा रहा है. जिला चुनाव अधिकारी के पास वाममोर्चा व भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज करवायी गयी है. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोप का खंडन कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है.
जानकारी मिली है कि रविवार को शहर के युवाश्री मोड़ इलाके के विभिन्न स्थानों में लगे भाजपा के झंडों को फांड़कर नाले में गिरा देने की घटना भाजपा प्रत्याशी सहित अन्यों ने नजर में आयी. वहीं साधना मोड़ पर स्थित आरएसपी के जिला कार्यालय से झंडा गायब कर दिया गया.
शहर के 10 नंबर वार्ड में दलीय कार्यालय से तमाम झंडे हटाकर उनके स्थान पर तृणमूल का झंडा लगा पाया गया. 13 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में वाममोर्चा के झंडों व बड़े-बड़े फ्लेक्स को नालों में फेंका गया है. दोनों ही घटना में आरोप तृणमूल पर लगा है.
भाजपा प्रत्याशी सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह हरकत किसकी है, यह स्थिति को देखकर सभी समझ रहे है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके से भाजपा के तमाम फ्लेक्स व झंडों को फाड़कर हटा दिया गया है. बाकी दलों का सब ठीक है. भाजपा के कैंप ऑफिस में लगे झंडो को भी फांड़ा गया है.
घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुकांत मजूमदार ने जिला चुनाव अधिकारी व जिला शासक के पास मामले की शिकायत दर्ज करवायी है.
घटना को लेकर तृणमूल शहर कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष मजूमदार ने कहा कि चुनाव से पहले विरोधियों ने सम्मिलित तौर पर गिमिक तैयार कर रहे है. इस तरह से वह जनता की सहानुभूति पाना चाहते है. उन्होंने कहा कि पिछली रात शहर के डनलप मोड़ से से तृणमूल के झंडे व फ्लेक्स को गायब कर दिया गया है. भाजपा व वाममोर्चा सम्मिलित तौर पर यह सब कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें