बराकर : डीबुडीह चेकपोस्ट के निकट हरिमंदिर स्थित बाउरीपाड़ा में शुक्रवार को दिहाड़ी श्रमिक राकेश बाउरी के बंद मकान का ताला तोड़ कर अपराधियों ने दो हजार रूपये तथा 70 हजार रूपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली. इसकी शिकायत चौरंगी फांड़ी पुलिस में दर्ज कराई गई है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
राकेश ने बताया कि वे मजदूरी करने गये थे थथा मां पड़ोस में थी. घर में ताला बंद था. अपराधियों ने ताला तोड़ कर दो हजार रुपये नगद तथा 70 हजार रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली. उन्होंने पड़ोसियों के हवाले से कहा कि दोपहर में बाइक पर सवार दो युवक संदेहास्पद स्थित में घूम रहे थे.