Advertisement
पिस्तौल व धारदार हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
धूपगुड़ी : धूपगुड़ी थाना पुलिस ने एक बड़े डकैती योजना पर पानी फेरते हुए तीन बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से धारदार कई हथियारों के साथ ही देशी कट्टा बरामद हुआ. आरोपियों ने बताया कि शनिवार को धूपगुड़ी के पांच नंबर वार्ड से दो एवं 9 नंबर वार्ड से एक […]
धूपगुड़ी : धूपगुड़ी थाना पुलिस ने एक बड़े डकैती योजना पर पानी फेरते हुए तीन बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से धारदार कई हथियारों के साथ ही देशी कट्टा बरामद हुआ.
आरोपियों ने बताया कि शनिवार को धूपगुड़ी के पांच नंबर वार्ड से दो एवं 9 नंबर वार्ड से एक को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें डाउकिमारी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों के पास भुजाली, पिस्तौल आदि हथियार लेकर इकट्ठा हुए थे.
गुप्त सूत्रों से खबर पाकर पुलिस ने जाल बिछाया. छानबीन में पुलिस को पता चला है कि पिछले काफी दिनों से यह लोग धुपगुड़ी शहर में घूम रहे थे. पुलिस ने बताया कि मयनागुड़ी थाना के एंबुलेंस को डकैती के काम पर लाने की योजना थी. आरोपियों ने गैस कटर लाने की योजना थी लेकिन नहीं ला पाया. शनिवार देर रात तक छापेमारी के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा.
रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. आरोपियों में एक मयनागुड़ी थाना के शववाही गाड़ी का चालक है. थाना के गाड़ी चालक के डकैती की घटना से जुड़े होने को लेकर इलाके में खलबली मच गयी है. इनमें से दो मयनागुड़ी व एक दिनहाटा का निवासी है.
आरोपियों में शिबु दास (32) मयनागुड़ी थाना का शववाही गाड़ी का चालक है. दूसरा बिल्टु पाल (47) मयनागुड़ी व तीसरा शुक्ला अली (26) दिनहाटा का निवासी है. उनसे पूछताछ कर उनके साथ जुड़े अन्य साथियों को पुलिस खोज रही है. इधर इलाके में बाहरी बदमाशों के पाये जाने से पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement