भारी बारिश से परेशान हुए सिलीगुड़ी के लोग
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर तथा इसके आस-पास के इलाकों में रात से ही लगातार भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सिलीगुड़ी शहर के साथ ही दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी कई स्थानों पर जम कर बारिश हुई. दाजिर्लिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग तथा मिरिक आदि इलाके में भारी बारिश होने की खबर है.
सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डो में से कई वार्डो के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं. महानंदा तथा महेशमारी नदी का जल स्तर बढ़ गया है और यह दोनों ही नदियां उफान पर हैं. वार्ड नंबर 46 के उत्पलनगर, गोविंद नगर, प्रमोद नगर आदि इलाके में पानी घुस जाने की खबर है. उत्पल नगर में घुटने तक जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 46 से ही लगे देवीडांगा के कई इलाकों में भी महेशमारी नदी से पानी के घुस जाने की खबर है.
इसके अलावा वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर तीन के नीचले इलाकों में महानंदा नदी का पानी घुस गया है. गुरूंग बस्ती,कुलीपाड़ा,अंबिकानगर आदि इलाके में नदी के किनारे बने घरों में महानंदा का पानी घुस गया है. यहां भाजपा की ओर से प्रभावित लोगों के बीच गुड़ और चिउड़ा का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता बापी पाल तथा श्यामल सरकार आदि उपस्थित थे.वार्ड नंबर 4 के शीतलापाड़ा, अशोकनगर तथा वार्ड नंबर 5 के संतोषीनगर, महाराजा कालोनी तथा रामघाट आदि इलाके में महानंदा नदी का जल प्रवेश कर गया है.
बंद सा नजारा
भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के अधिकांश इलाकों में बंद सा नजारा है. वाहनों की आवाजाही कम हो रही है और लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. विभिन्न वार्डो के काउंसिलरों द्वारा अपने-अपने वार्ड के जल मग्न इलाके का दौरा किये जाने की भी खबर है. इस बीच, भारी बारिश के कारण कालीझोड़ा के हनुमान झोड़ा में भूस्खलन होने की खबर है. यहां रूक-रूक कर भूस्खलन जारी है.
रास्ते में फंसे सिक्किम जा रहे पर्यटक
कालिम्पोंग सब-डिवीजन के रंबी थाना अंतर्गत 27 माईल में भूस्खलन के कारण राष्ट्री राजमार्ग बंद हो गया है. सुबह 7 बजे से 12 बजे तक इस राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. परिणामस्वरूप सिक्किम आने-जाने पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा. सिक्किम जाने वाले काफी पर्यटक घंटों तक रास्ते में फंसे रहे. दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. दिन के करीब 11 बजे के आसपास बीआरओ तथा एनएचपीसी के अधिकारी और कर्मचारी बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का काम जारी है. बुलडोजर के द्वारा मलबे को हटाने के बाद धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही हो रही है.