मालदा: टिकट नहीं दिखाने पर टीटी ने चलती ट्रेन से एक महिला यात्री को धक्का मार कर फेंक दिया, जिससे वह महिल बुरी तरह से घायल हो गयी. पीड़िता का नाम बैफूल बीबी (40) है. गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके कंधे व सिर पर चोटें आयी हैं.
घटना के बाद महिला के क्षुब्ध रिश्तेदार व स्थानीय ग्रामीणों ने एकलाखी स्टेशन में तोड़फोड़ की व ट्रेन के तीन टीटी की पिटाई कर दी.
एकलाखी स्टेशन पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ग्रामीणों ने सभी टीटी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में अपराह्न् तीन बजे रेलवे पुलिस व गाजोल थाना की पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और टीटी को वहां से ले गये.
लगाया 510 रुपये का जुर्माना
बैफुल बीबी की छोटी बेटी आमीरन बीबी ने बताया कि हमारे पास 100 रुपये थे. पांच रुपये का छुट्टा नहीं होने के कारण काउंटर से टिकट नहीं कटा पाये. ट्रेन छूट रही थी, इसलिए बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गये. हमने टीटी को टिकट के पैसे भी देने चाहे, लेकिन एक टीटी ने 510 रुपये का फाइन कर दिया. इसे लेकर बहस होने लगी. अचानक टीटी ने मेरी मां को ट्रेन से धक्का मार दिया. दूसरे यात्रियों ने गाड़ी की चेन खींच कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी. एकलाखी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही टीटी उतर गये. रेलवे के गैंगमैन ने बैफुल बीबी को बचाया.
यात्री को नहीं फेंका : टीटी
वहीं, टीटी गोपाल माझी ने सफाई दी है कि किसी यात्री को ट्रेन से नहीं फेंका गया. सिर्फ फाइन लगाया गया था. महिला खुद अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गयी. हम पर बेवजह आरोप लग रहे हैं. वहीं, स्टेशन मैनेजर जुयेल लरका ने बताया कि यात्रियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की.
ट्रेन में चार टीटी थे तैनात
उत्तर-पूर्व रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बेटिकट यात्र करने वाले यात्रियों के खिलाफ कुछ दिनों से विशेष टीम अभियान चला रही है. वारदात के दौरान ट्रेन की जनरल बोगी में चार टीटी एसके राय, गोपाल माझी, तनुशी टैगोर व आरपी राम मौजूद थे. ट्रेन से महिला यात्री को फेंकने का आरोप गलत है. स्थानीय लोग व यात्रियों ने बेवजह टिकट परीक्षकों पर हाथ उठाया है. एकलाखी स्टेशन मैनेजर के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. घटना की जानकारी उत्तर बंगाल राज्य पुलिस के आइजी व मालदा के पुलिस अधीक्षक को दी गयी है.
थाने में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश
डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से गाजोल थाना में शिकायत दर्ज करने का निर्देश स्टेशन मैनेजर को दिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस मामले में दो शिकायतें दर्ज हुई हैं. एक शिकायत स्टेशन मैनेजर जुयेल लरका ने की और दूसरी शिकायत घायल महिला की बेटी ने की. दोनों शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.