सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि एम्स अस्पताल कल्याणी में ही होगा. इस फैसले में अब कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही उन्होंने उत्तर बंगाल में भी एम्स की तर्ज पर एक अस्पताल स्थापित करने का एलान किया. हालांकि यह अस्पताल उत्तर बंगाल में कहां होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तर बंगाल में जमीन देखी जा रही है.
जमीन मिलते ही अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उत्तर बंगाल के लोगों को यह भरोसा मंगलवार को ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.
इस दौरान उन्होंने विभिन्न मंत्रियों से भी बातचीत की. वह दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर कोलकाता से दोपहर 2 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से वह अपने काफिले के साथ अलीपुरद्वार के लिए रवाना हो गयीं. बुधवार को ममता अलीपुरद्वार को नये जिले के रूप में गठन की घोषणा करेंगी.