13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल : पाइपगन के साथ पांच बोलेरो सवार गिरफ्तार

अंडाल : अंडाल थाना पुलिस ने रविवार की रात बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को हवाई अड्डा इलाके से पाइपगन, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से गैस कटर, सावल एवं तार काटने के यंत्र बरामद हुए. पुलिस ने कहा कि सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे थे. […]

अंडाल : अंडाल थाना पुलिस ने रविवार की रात बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को हवाई अड्डा इलाके से पाइपगन, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से गैस कटर, सावल एवं तार काटने के यंत्र बरामद हुए. पुलिस ने कहा कि सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे थे.
सभी को सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में चालान किया. अधिक पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड की मांग की है. कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड को मंजूरी दी है.
गिरफ्तार होनेवालों में माना श्रीरामपुर ग्राम निवासी उमेश चौधरी, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत जलानपुर निवासी लालजी मल्लाह, श्रीरामपुर निवासी भावनाथ चौधरी, दुर्गापुर आरई कॉलेज सात नंबर गेट बस्ती निवासी अरुण कुमार राय एवं उखड़ा रोड निवासी उमेश भगत शामिल है. पु
लिस को संदेह है कि इनमें से दो के हुलिया अंडाल मोड़ स्थित टीवीएस शोरूम में शटर तोड़ कर लाखों रूपये के कैश लूट में शामिल अपराधियों से मिलते हैं. पुलिस का दावा है कि इनसे पूछताछ में कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel