7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन से पहले ही भाजपा के कार्यालय पर जड़ा ताला

मकान मालिक को धमकी पूरे इलाके में तनाव तृणमूल पर लगा आरोप अहलुवालिया को दी गयी जानकारी सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति ने पूरे राज्य में विकराल रूप धारण कर लिया है. आये दिन कहीं न कहीं दोनों ही दलों के समर्थकों के […]

मकान मालिक को धमकी

पूरे इलाके में तनाव

तृणमूल पर लगा आरोप

अहलुवालिया को दी गयी जानकारी

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति ने पूरे राज्य में विकराल रूप धारण कर लिया है. आये दिन कहीं न कहीं दोनों ही दलों के समर्थकों के बीच किसी न किसी मुद्दे पर विवाद व हिंसक झड़प की घटनाएं घट रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 22 नंबर वार्ड स्थित अरविंद पल्ली में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव की स्थिति देखी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा ने इस वार्ड में अपना पार्टी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया था.

इस कार्यालय के उदघाटन की सभी तैयारियां कर ली गयी थीं. राज्य भाजपा महासचिव विश्वप्रिय रायचौधरी इस कार्यालय का उदघाटन करने वाले थे, लेकिन जब आज सुबह भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ देखा. मकान मालिक से इस संबंध में बातचीत करने पर पता चला कि कल रात करीब 30 लोग वहां आये थे और भाजपा को पार्टी कार्यालय के लिए घर नहीं देने की धमकी मकान मालिक को दी. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. श्री दास ने बताया कि अरविंदपल्ली के उत्पल दे के मकान में पार्टी कार्यालय खोलने की योजना थी. उत्पल दे से भाजपा ने मकान किराये पर लिया था.

श्री दास ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात में कई तृणमूल कांग्रेस समर्थक वहां गये और मकान मालिक उत्पल दे को घर में आग लगाने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल के करीब 30 समर्थक रात में इकट्ठे हुए थे. उनलोगों ने मकान मालिक को भाजपा को पार्टी कार्यालय किराये पर नहीं देने की बात कही. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके घर को जला देने की धमकी देने का आरोप भी श्री दास ने लगाया. इस घटना की खबर मिलते ही आज सुबह काफी संख्या में भाजपा समर्थक वहां जमा हो गये और तृणमूल कांग्रेस के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इसकी वजह से कुछ समय के लिए वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. श्री दास ने आगे बताया कि इस घटना की पूरी जानकारी दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के सांसद एसएस अहलुवालिया को दे दी गयी है.

जल्द भाजपा नेताओं की बैठक होगी

श्री अहलुवालिया अभी नक्सलबाड़ी में हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर शीघ्र ही भाजपा नेताओं की बैठक होगी. उन्होंने उत्पल दे के घर में पार्टी कार्यालय खोलने से भी इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उत्पल दे को जोखिम में डाल कर उनके घर में पार्टी कार्यालय खोलने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की शक्ति में लगातार वृद्धि को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस में घबराहट है. इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस के नेता व समर्थक भाजपा को डरा-धमका रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें