22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : अवैध हथियार कारखाने में छापा, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार

हावड़ा : मंगलवार को हावड़ा थानांतर्गत टिकयापाड़ा के गंगा राम बैरागी लेन में गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा सिटी पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने के कारखाने में छापेमारी कर वहां से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के नाम मो. अनवर (38), मो. सौहेल आलम (38)और मो. […]

हावड़ा : मंगलवार को हावड़ा थानांतर्गत टिकयापाड़ा के गंगा राम बैरागी लेन में गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा सिटी पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने के कारखाने में छापेमारी कर वहां से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के नाम मो. अनवर (38), मो. सौहेल आलम (38)और मो. नीरज अंसारी (18) हैं.
तीनों बिहार के मुंगेर के रहनेवाले बताये गये हैं. घटना की खबर पाकर पुलिस आयुक्त डॉ तन्मय राय चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना स्थल से 40 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी है और तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें इलाके में हथियार बनाने के कारखाने के बारे कभी कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों के तार कहां से जुड़े हुए हैं और कहां-कहां हथियारों की सप्लाई की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें