Advertisement
फर्जी प्रोफाइल बनाकर अपलोड की महिलाओं की डिटेल, ग्राहक पहुंचे घर
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के यादवपुर की दो महिलाएं उस वक्त हक्की बक्की रह गयीं जब दो अजनबी लोग उनके दरवाजे पर आ धमके. घटना दो महीने पहले की है. दोनों युवक कॉल गर्ल समझकर इनके घर आ पहुंचे थे. इसके बाद दोनों महिलाओं को पता चला कि किसी ने फेसबुक और डेटिंग साइट पर […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के यादवपुर की दो महिलाएं उस वक्त हक्की बक्की रह गयीं जब दो अजनबी लोग उनके दरवाजे पर आ धमके. घटना दो महीने पहले की है. दोनों युवक कॉल गर्ल समझकर इनके घर आ पहुंचे थे. इसके बाद दोनों महिलाओं को पता चला कि किसी ने फेसबुक और डेटिंग साइट पर उनकी नकली प्रोफाइल बना दी थी. उसमें उनके फोटो, घर का पता और फोन नंबर सहित सभी जानकारियां हैं.
उनकी प्रोफाइल में लिखा गया था कि दोनों ही महिलाएं अपने पतियों से संतुष्ट नहीं हैं और नये यौन पार्टनर की तलाश में हैं. 40 वर्षीय महिला और उसकी देवरानी ने फिर कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में इस बात की शिकायत दर्ज करायी. तब जाकर मामला प्रकाश में आया. पीड़ितों में से एक महिला अपने पति और उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहती है. वहीं दूसरी पीड़िता उसी इलाके में पास में रहती है.
राज्य में साइबर क्राइम के स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर विभाष चटर्जी ने बताया कि दो महिलाओं की यह साइबर यातना दो महीने पहले शुरू हुई थी, जब लोगों ने फेसबुक और डेटिंग साइटों पर उनकी प्रोफाइल देखने के बाद एस्कॉर्ट सेवाओं के लिए उनके दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिये थे.
श्री चटर्जी ने बताया कि हर बार उनके 72 वर्षीय पिता और 63 वर्षीय मां को आनेवाले लोगों को यह समझाना पड़ता कि दोनों महिलाएं इस तरह की नहीं हैं और उनके घर में ऐसा कुछ नहीं होता. पीड़िता के सास-ससुर दोनों ही दिल के मरीज हैं. महिलाओं और उनके घरवालों के मानसिक उत्पीड़न और हालत की कल्पना सहज ही की जा सकती है. केवल इतना ही नहीं दोनों ही महिलाओं के फोन पर दिनभर में इस तरह के कई कॉल भी आते. इससे इनकी परेशानी और बढ़ जाती.
श्री चटर्जी ने कहा कि पूरा परिवार अब डर और सदमे में है. उन्होंने अब अपने घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगा लिए हैं. साथ ही हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में अपने दरवाजे पर एक नोटिस भी लगा रखी है जिसमें कहा गया है कि उनके घर में ऐसा कोई काम नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement