कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने जूट मिल के सीईओ की हत्या में भाजपा-माकपा गठजोड का हाथ होने का आज आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास की प्रक्रिया को रोकने के लिए एक साजिश रची जा रही थी.
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चटर्जी ने कहा, ‘‘सीईओ की हत्या निंदनीय है. माकपा और भाजपा ने इसे उकसाया है. यह पूर्व नियोजित साजिश है. हम महसूस करते हैं कि माकपा और भाजपा बंगाल में शांति को भंग करने और विकास प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’ नॉर्थ ब्रूक जूट मिल के छह श्रमिकों को सीईओ एच के माहेश्वरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. श्रमिक अशांति का हवाला देते हुए प्रबंधन ने मिल के गेट पर कार्य निलंबित होने का आज नोटिस लगाया था.