Advertisement
बड़ाबाजार में जानलेवा मसालों के कारोबार का खुलासा
कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली और हानिकारक मसाले बनानेवाले एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि ये नकली मसाले जानलेवा भी हैं.कोलकाता पुलिस के इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली हानिकारक मसाला बनाकर बाजार में इसकी सप्लाई करनेवाले […]
कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली और हानिकारक मसाले बनानेवाले एक कारखाने का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि ये नकली मसाले जानलेवा भी हैं.कोलकाता पुलिस के इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली हानिकारक मसाला बनाकर बाजार में इसकी सप्लाई करनेवाले एक मिनी कारखाने का भंडाफोड़ किया है.
इस कारखाने से इबी की टीम ने प्रमोद कुमार गुप्ता (34) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बड़ाबाजार में एक कारखाने में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मसाला बनाकर इसकी सप्लाई बाजार में की जा रही है. इस जानकारी के बाद इबी की टीम ने पोस्ता इलाके के रतनलाल सरकार स्ट्रीट में एक कारखाने में छापेमारी की.
वहां से 1600 किलो नकली मसाले जब्त किये गये हैं. इसमें 250 किलो अारारोट, 150 किलो नकली रंग व जीरा, गोलमिर्च, धनिया समेत काफी खराब क्वालिटी के मसाले शामिल हैं. इस कारखाने में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ये मसाले पैक कर बाजार में भेजे जाते थे. इबी के अधिकारियों ने बताया कि ये काफी निम्न क्वालिटी के मसाले हैं. इन्हें खाने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. गिरफ्तार आरोपी ये मसाले कहां से लाते थे और उनके साथ और कौन शामिल हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
आरारोट व रंग के मिश्रण से बनती थी हल्दी मिर्च व धनिया पावडर भी हानिकारक
इंफोर्समेंट ब्रांच की टीम ने एक गोदाम में छापेमारी कर नकली मसाला कारखाने का किया खुलासा
पोस्ता इलाके में गोदाम में छापेमारी कर 3.15 लाख रुपये के हानिकारक माल जब्त
गोदाम से एक को किया गिरफ्तार, गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement