Advertisement
अवैध संबंध के संदेह में पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पति पहुंचा सलाखों के पीछे
सिलीगुड़ी : दूसरी महिला के लिए पत्नी की हत्या का आरोप पति सहित ससुराल पक्ष पर लगा है. यह घटना शहर से सटे भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालूगाड़ा इलाके में घटी है. मृतका का नाम जमिला खातुन (21) बताया गया है. मृत महिला के मायके वालों ने भक्ति नगर थाने में दामाद व उसके परिवार […]
सिलीगुड़ी : दूसरी महिला के लिए पत्नी की हत्या का आरोप पति सहित ससुराल पक्ष पर लगा है. यह घटना शहर से सटे भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालूगाड़ा इलाके में घटी है. मृतका का नाम जमिला खातुन (21) बताया गया है. मृत महिला के मायके वालों ने भक्ति नगर थाने में दामाद व उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करायी है. भक्ति नगर थाना पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
आरोप है कि पति समसुल हक और उसके परिवार वालों ने पीट-पीट कर जमिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए शव को पंखे से लटका दिया. अगली सुबह बुधवार को भक्ति नगर थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृत जमिला खातुन का मायका सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत जटियाकाली इलाके में है. करीब चार साल पहले जमिला का प्रेम विवाह समसुल हक से हुआ. इन दोनों का ढाई वर्ष का एक बेटा है. समसुल के घर में एक लड़की किराये पर रहती है. जमिला के मायके वालों का आरोप है कि समसुल का उस लड़की के साथ अवैध संपर्क है.
उसी लड़की की वजह से समसुल अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. बीते मंगलवार की रात भी दोनों के बीच उसी लड़की की वजह से मारपीट हुयी थी. मृतका के भाई इस्मत मुहम्मद ने बताया कि समसुल की छोटी बहन का निकाह उसके छोटे भाई से हुआ है. मंगलवार को उसका छोटा भाई सइबर मुहम्मद भी समसुल के ही घर पर था. उस लड़की को लेकर समसुल व उसके माता-पिता बार-बार जमिला को जान से मारने की धमकी दिया करते थे.
मंगलवार रात समसुल व उसके माता-पिता ने जमीला को पीट-पीट कर मार दिया और फंदे से लटका दिया. उसका कहना है कि बुधवार की सुबह जिस अवस्था में पुलिस ने जमिला के शव बरामद किया, फांसी लगाने वाले का शव उस अवस्था मे नहीं रहता है. इस्मत ने आगे बताया कि जमिला के कमरे की छत काफी नीचे है. फांसी लगाना संभव नहीं. जमिला का शव खाट से सटा हुआ बरामद हुआ. भक्ति नगर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement