हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत बड़गछिया इलाके में मंगलवार शाम को पुलकार और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक चालक सहित 12 विद्यार्थी घायल हो गये. ये सभी विद्यार्थी बड़गछिया विवेकानंद आश्रम स्कूल के थे. जानकारी के अनुसार, ये सभी पुलकार से घर लौट रहे थे कि इसी समय हावड़ा-आमता रोड पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है