कोलकाता: आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पीयुष चावला ने जैसे ही चौका जड़ा था, वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स के माथे पर दो-दो बार आइपीएल चैंपियन बनने का ताज सज गया था और उसके साथ ही जैसे पूरा कोलकाता सेलेब्रेशन के मूड में चला गया. रविवार आधी रात से शुरू हुआ जीत का यह जश्न सोमवार को पहले ही धीमा पड़ गया है, पर थमा नहीं है.
हर गली व नुक्ड़, बस-ट्राम व ट्रेन सभी जगह केवल केकेआर की जीत के ही चर्चे हैं. शाहरुख खान की टीम के विजेता बनने की इस खुशी में अब राज्य सरकार भी शामिल होने जा रही है. ममता बनर्जी की सरकार अपने ब्रांड एंबसडर के दूसरी बार आइपीएल चैंपियन बनने की खुशी में उनके लिए एक भव्य अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
यह स्वागत समारोह मंगलवार को इडेन गार्डेस में आयोजित किया जायेगा. इस भव्य अभिनंदन कार्यक्रम में राज्य सरकार के साथ कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी), राज्य सूचना व संस्कृति विभाग एवं खेल व युवा कल्याण विभाग भी भागेदारी निभायेगा. राज्य सरकार से मिली सूचना के अनुसार अभिनंदन समारोह दोपहर एक बजे शुरू होगा और एक घंटे तक चलेगा. कार्यक्रम में जहां गौतम गंभीर अपने सभी नाइट्स के साथ मौजूद रहेंगे, वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शाहरुख खान, जूही चावला व सीएबी के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. राज्यपाल एमके नारायणन को भी आमंत्रित किया गया है. इससे साथ ही टॉलीवुड के कई सितारों को भी इडेन में आने की दावत दी जायेगी. आम लोग भी केकेआर के इस अभिनंदन समारोह का लुत्फ उठा पायेंगे.
2012 की तरह इस बार भी वह मुफ्त में इडेन गार्डेस में प्रवेश कर पायेंगे, पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार सीएबी व पुलिस मुफ्त पास जारी करेंगे. पास दिखाने पर ही इडेन के अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. राज्य सरकार एवं सीएबी को उम्मीद है कि मंगलवार को 2012 में केकेआर के भव्य स्वागत की यादें एक बार फिर ताजा हो जायेगी. सीएबी के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने बताया कि इडेन गार्डेसके गेट सुबह साढ़े ग्यारह बजे से और सभी का विजयी मार्च का हिस्सा बनने के लिए स्वागत है. हमने इस जीत को और अधिक यादगार बनाने के लिए कई प्रकार की योजना बनायी है.