Advertisement
हथियार की नोंक पर लाखों की डकैती
पानागढ : वीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत लायक बाजार स्थित एक घर में हथियार की नोंक पर डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना के संबंध में घर की जबीना विवि के हवाले से पुलिस ने बताया कि […]
पानागढ : वीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना अंतर्गत लायक बाजार स्थित एक घर में हथियार की नोंक पर डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना के संबंध में घर की जबीना विवि के हवाले से पुलिस ने बताया कि डकैतों ने हथियार की नोंक पर घर में घुसकर लूटपाट की.
घर में मौजूद सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान तथा नगदी समेत कुल एक लाख से ऊपर के सामान लेकर चंपत हो गए हैं. घटना के दौरान डकैतों ने घर की लाइन को काट दिया था. इस दौरान घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुये डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर शांतिनिकेतन थाने की पुलिस को सूचना दी गई है.
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद डकैतों की तलाश शुरू कर दी है. जबिना विवि ने बताया कि सभी डकैत मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे. उनके हाथों में हथियार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement