Advertisement
रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ सुरेंद्रनाथ कॉलेज का छात्र
कोलकाता : महानगर के तीन प्रमुख कॉलेजों में से एक में जियोलॉजी ऑनर्स में दाखिला दिलाने के लिए 30 हजार रुपये लेते रंगेहाथों पुलिस ने एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख जसीमुद्दीन (20) है. वह सुरेंद्रनाथ कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) […]
कोलकाता : महानगर के तीन प्रमुख कॉलेजों में से एक में जियोलॉजी ऑनर्स में दाखिला दिलाने के लिए 30 हजार रुपये लेते रंगेहाथों पुलिस ने एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख जसीमुद्दीन (20) है. वह सुरेंद्रनाथ कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मंगलवार दोपहर को उसे एपीसी रोड में स्थित एक सिनेमा हॉल के पास से गिरफ्तार किया है.
उसके खिलाफ हावड़ा के पांचला निवासी संपत पात्रा ने पुलिस के हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथों रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के पिता संपत पात्रा से महानगर के बंगोबासी कॉलेज, सुरेंद्रनाथ कॉलेज व सिटी कॉलेज में से एक में उनकी बेटी को जियोलॉजी ऑनर्स में दाखिला दिलाने का वादा किया था. इसके लिए वह 30 हजार रुपये मांग रहा था. इसी समय पुलिस में छात्रा के पिता ने शिकायत की और आरोपी छात्र को रुपये लेने के लिए एपीसी रोड में स्थित एक सिनेमा हाॅल के पास बुलाया. जिसके बाद वहां आकर रुपये लेने के दौरान रंगेहाथों आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी छात्र को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि महानगर के विभिन्न कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र-छात्राओं से रुपये लेने के आरोप में अबतक छह छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें चार छात्र संगठन के नेता, एक पूर्व यूनियन का महासचिव व एक द्वितीय वर्ष का छात्र शामिल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आयी और हेल्पलाइन जारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने का सिलसिला शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement