कोलकाता : ऑनलाइन शेयर कैब में घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर उसे सुनसान जगह पर ले भागने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़िता ने टेंगरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसपर पुलिस ने केशव प्रसाद सिंह नामक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत में पेश करने पर उसे पांच जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शनिवार शाम को वह टेंगरा में स्थित घर लौटने के लिए शेयर कैब बुक की थी. वह कैब की पहली सीट पर बैठी थी, जबकि पिछली सीट पर दो अन्य यात्री भी सवार थे.
पीड़िता ने बताया कि सियालदह ब्रिज के पास दोनों यात्री कैब से उतर गये, इसके बाद चालक को उसने मौलाली से बायें टैक्सी ले जाने को कहा, लेकिन चालक ने उसकी बात नहीं मानी और अपनी मर्जी से कैब ले जाने लगा. उसके मना करने के बावजूद चालक कई सुनसान सड़कों व गलियों से टैक्सी ले जाने लगा. उसी समय उसने बैशाखी मोड़ के पास मोबाइल से अपनी मां को फोन किया, मां के कहने के बावजूद चालक नहीं माना. अंत में चालक के जीपीएस मोबाइल को उसने खिड़की के बाहर फेंक दिया.
जिसे उठाने के लिए चालक ने टैक्सी रोकी, इसी समय वह टैक्सी से नीचे उतरी और शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी. इसके बाद लोगों की मदद से आरोपी चालक को पकड़कर टेंगरा थानेे की पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद से कैब में युवतियों की सुरक्षापूर्वक सफर करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस को इस बारे में उचित कार्रवाई करनी होगी.
