Advertisement
रायना : दो गुटों में बमबाजी ग्रामीण युवक की मौत
बर्दवान / पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना अंतर्गत जोत्सादि के छोट कयरापुर में तृणमूल कार्यालय के निकट हुई बमबाजी में ग्रामीण अनीसूर रहमान मल्लिक (19) की मौत हो गयी. उस समय कार्यालय में दो गुटों के बीच सहमति वार्ता चल रही थी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी शौभनिक मुखर्जी ने घटनास्थल पर दौरा किया. […]
बर्दवान / पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना अंतर्गत जोत्सादि के छोट कयरापुर में तृणमूल कार्यालय के निकट हुई बमबाजी में ग्रामीण अनीसूर रहमान मल्लिक (19) की मौत हो गयी. उस समय कार्यालय में दो गुटों के बीच सहमति वार्ता चल रही थी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी शौभनिक मुखर्जी ने घटनास्थल पर दौरा किया. पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस कैंप बैठायी गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार, मृतक पेशे मे रंग मिस्त्री था. मुर्शिदाबाद मे रह कर कार्य करता था. ईद के मौके पर अपने गांव आया था. वह किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा नहीं था. घर के नजदीक मां के लिए दवा लेकर लौटते समय अपराधियों की बमबाजी की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement