13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल टिकट में करोड़ों की कालाबाजारी, 10 एजेंसियों पर छापे में लाखों के रेल टिकट बरामद

कोलकाता : हावड़ा मंडल रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन तत्काल के तहत 10 से ज्यादा ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी की. इस दौरान आरपीएफ को करीब एक करोड़ 91 लाख रुपये के रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का पता चला. नौ ट्रैवल एजेंसी के मालिकों को गिरफ्तार भी किया गया है. मौके से कई कंप्यूटर, सीपीयू, दस्तावेज […]

कोलकाता : हावड़ा मंडल रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन तत्काल के तहत 10 से ज्यादा ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी की. इस दौरान आरपीएफ को करीब एक करोड़ 91 लाख रुपये के रेलवे टिकटों की कालाबाजारी का पता चला. नौ ट्रैवल एजेंसी के मालिकों को गिरफ्तार भी किया गया है. मौके से कई कंप्यूटर, सीपीयू, दस्तावेज सहित भारी संख्या में रेल टिकट भी बरामद किये गये हैं, जिनकी कीमत 2731232 लाख रुपये है.
इन ट्रैवल एजेंसियों पर पड़े छापे
-आजाद हिंद जमालुद्दीन ट्रैवल एजेंसी (14, डबसन रोड, हावड़ा स्टेशन के पास)
-ग्रेट इंडिया ट्रैवल एजेंसी (14, डबसन रोड)
-बालाजी ट्रैवल एजेंसी (फजीरबाजार)
-मां तारा मोबाइल शॉप (बनारस रोड)
-देवकला इनफोटेक एजेंसी (लिलुआ)
-देव तारा एजेंसी (वैद्यवाटी-हुगली)
-डिजिटल एजेंसी (बर्दमान)
-मून डीटीपी एंड जेरोक्स सेंटर (गुसकरा)
-मां तारा मोबाइल शॉप कम ट्रैवल एजेंसी (हरीपाल)
ऑपरेशन तत्काल में शामिल रहे
सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर रजनीश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर ऑपरेशन तत्काल के तहत पूरी कार्रवाई हुई. इसमें रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के साथ हावड़ा साउथ आरपीएफ थाना, हावड़ा नार्थ आरपीफ थाना, बावनगाछी आरपीएफ थाना, तारकेश्वर आरपीएफ थाना, डानकुनी आरपीएफ थाना, सेवड़ाफुली आरपीएफ थाना, फुरपुर आरपीएफ थाना और बैंडेल आरपीएफ थाना शामिल रहे.
कैसे करते थे कालाबाजारी
मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी आइआरसीटीसी के वेबसाइट की अवैध रुप से यूजर आईडी बनाकर यात्रियों को टिकट बनाते थे. पता चला है कि आरोपी एक टिकट के बदले यात्रियों से पांच से हजार रुपये अतिरिक्त वसूलते थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
गुप्त सूत्रों से हमें सूचना मिली थी कि हावड़ा, हुगली व बर्दवान के कुछ स्थानों पर अवैध ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से कुछ लोग रेलवे आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसी जानकारी के बाद हमने अपने थानों को लेकर 10 टीम बनायी और एक साथ सभी स्थानों पर ऑपरेशन तत्काल के तहत छापेमारी की. जबतक हम मंडल को इस तरह के अवैध धंधे से मुक्त नहीं कर देंगे, हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें