Advertisement
अवैध लकड़ी जब्त करने गये रेंजर पर हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, लकड़ियां जब्त
कालचीनी : अवैध लकड़ी जब्त करने गये रेंजर व वनकर्मियों पर स्थानीय लगभग 15 युवकों ने सोमवार को हमला कर दिया. बाद में पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को संभाला. हालांकि इस कार्रवायी में 13 घन मीटर लकड़ियां जब्त की गयी. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है. यह घटना कालचीनी ब्लॉक के हेमिल्टनगंज डीपोपाड़ा इलाके […]
कालचीनी : अवैध लकड़ी जब्त करने गये रेंजर व वनकर्मियों पर स्थानीय लगभग 15 युवकों ने सोमवार को हमला कर दिया. बाद में पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को संभाला. हालांकि इस कार्रवायी में 13 घन मीटर लकड़ियां जब्त की गयी. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है. यह घटना कालचीनी ब्लॉक के हेमिल्टनगंज डीपोपाड़ा इलाके में घटी है.
बक्सा बाघ परियोजना के एडीएफओ अमर दे ने बताया कि विशेष सूत्रों से खबर पाकर वनकर्मी हेमिल्टनगंज ट्रॉली लाइन में छापेमारी करने पहुंचे. वहां भारी संख्या में काठ का लॉग भी मिला. उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय पासांग लामा, अनिमा लामा के नेतृत्व में 15 युवकों ने पाना रेंजर आशीष मंडल के साथ मारपीट करने लगे. घटना की सूचना कालचीनी थाने को दी गयी. घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचकर परिस्थिति को संभाला. अमर दे ने बताया कि इलाके में छापेमारी चल रही है. भारी संख्या में पेड़ के लॉग मिले है. जिनलोगों ने रेंजर के साथ हाथापायी की उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement