19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोन पर ना दें कार्ड की जानकारी वरना हो जायेगा अकाउंट खाली

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में नकली बैंक अधिकारियों द्वारा ग्राहकों को फोन कर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के बाद उनके अकाउंट से मोटी रकम निकालने का मामला फिर से बढ़ गया है. हाल के दिनों में महानगर के कई थानों में इस तरह की शिकायतें आ […]

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में नकली बैंक अधिकारियों द्वारा ग्राहकों को फोन कर उन्हें अपने झांसे में लेकर उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के बाद उनके अकाउंट से मोटी रकम निकालने का मामला फिर से बढ़ गया है. हाल के दिनों में महानगर के कई थानों में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं.
गिरीश पार्क थाने में इस तरह की शिकायत मिलने के बाद अब जादवपुर इलाके के सेंट्रल रोड की निवासी बंदना दास (80) के अकाउंट से नकली बैंक अधिकारियों ने फोन कर अकाउंट की जानकारी लेकर एक लाख 25 हजार रुपये निकाल लिये. इसी तरह सोनारपुर के हरिणाभी के सुभाष पल्ली की रहने वाली सांत्वना भौमिक भी इस गिरोह की शिकार बनी. सांत्वना का आरोप है कि 12 मई को उनके मोबाइल में एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति खुद को सरकारी बैंक का कर्मचारी बताया.
उसने कहा कि उनकी एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है. दोबारा अवधि बढ़ाने के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी फोन पर ले ली. जानकारी देते ही सांत्वना के मोबाइल में एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आया, फोन करने वाले ने वह पासवर्ड उनसे पूछा. इसके चंद सेकेंड के अंदर उनके बैंक अकाउंट से 49,950 रुपये निकाल लिये जाने का मोबाइल में मैसेज आया. सिर्फ यही नहीं, सोनारपुर के मिलन पल्ली के रहने वाले परेश साव भी इसी तरह से इस गिरोह के शिकार बने और उनके बैंक खाते से 35 हजार रूपये निकाल लिये गये. सभी मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
इन सब मामलों में पुलिस अधिकारी बताते हैं कि ग्राहकों को सचेत व सतर्क करने के लिए पुलिस व बैंक की तरफ से अनगिनत बार फोन व मैसेज भेजकर उनसे फोन पर किसी भी व्यक्ति को अपने कार्ड की गुप्त जानकारी नहीं बताने का आवेदन किया जाता है, लेकिन इतना जागरूक करने के बावजूद अब तक लोग इस गिरोह के शिकार बन रहे हैं. पुलिस अपने तरह से ऐसे नकली बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. लेकिन लोगों को भी इस मामले में सचेत होना होगा. सचेत होकर ही लोग इस गिरोह के झांसे में नहीं आ पायेंगे.
डिजिटल सिग्नेचर के जरिये लाखों का चूना लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार
कोलकाता. डिजिटल सिग्नेचर के जरिये पांच लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आर. तिवारी है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम नवीम कुमार सिंह है. वह सॉल्टलेक निवासी है. उसने गत फरवरी माह में शिकायत दर्ज करायी थी कि चार व्यक्ति एक जिम सेंटर में हिस्सेदार के तौर पर हैं,
लेकिन बाकी लोगों के डिजिटल सिग्नेचर के जरिए आरोपी ने बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उठा लिये हैं. शिकायत के बाद ही पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सोमवार को आरोपी को दबोचा. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379/420/463/464/465/467/471/473/120बी के तहत मामला दर्ज किया है. विधाननगर के साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel