धनवार/कोलकाता : कोलकाता में एक जेवरात कंपनी के दफ्तर से लाखों के जेवरात चोरी कर फरार होने वाले कर्मचारी को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरिडीह के धनवार पुलिस के सहयोग से धनवार के डुमरडीहा निवासी राजू यादव, घोड़थंबा के अनिल स्वर्णकार तथा डोरंडा के बिनोद स्वर्णकार को गिरफ़्तार किया है. तीनों को कोलकाता लाया जा रहा है.
राजू पर कोलकाता में अपने मालिक के घर से कीमती जेवरात चोरी करने का आरोप है. चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में राजू की निशानदेही पर अनिल स्वर्णकार व बिनोद स्वर्णकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उक्त दोनों के पास से चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ, जबकि राजू यादव के पास से डायमंड जड़ित कानबाली, नाकबाला तथा माणिक पत्थर बरामद हुआ है.
धनवार थाना के एएसआई ने बताया कि कोलकाता पुलिस को हर संभव मदद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके हवाले कर दिया गया है. बताया कि राजू यादव कोलकाता के एक साहूकार के घर काम करता था. लगभग 20 दिन पूर्व वह अपने मालिक के घर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गया था.