कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा फैलाये आतंक के माहौल में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक है. पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया ने कहा था कि हम केवल एक सीट जीतेंगे. लेकिन हमने चार सीटें जीत लीं.
यह संतोषजनक है लेकिन अच्छा नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के आतंक के सामने मुकाबला किया.’’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही राज्य में भाजपा को लाई थी और पहले भी तृणमूल के साथ गठबंधन में भाजपा दो सीटें जीत चुकी है.
जब चौधरी से पूछा गया कि क्या मुसलमानों ने कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया तो उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने रणनीति से मतदान किया.’’