कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की कथित गुंडागर्दी के रहमों करम पर लोगों को छोड देने का ‘खतरनाक काम’ करने को लेकर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश की आलोचना की.
भट्टाचार्य ने राकेश का नाम लिए बगैर कहा कि पर्यवेक्षक ने एक खतरनाक कार्य किया है. सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के आगे बेकसूर लोगांे को असुरक्षित छोड दिया गया है.उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘अब पर्यवेक्षक मुस्कुरा रहे हैं और खुद को नायक की तरह पेश कर रहे हैं.’’ पश्चिम बंगाल में आखिर के तीन चरणों में मतदान के दौरान हुई अनियमितता के आरोपों के मद्देनजर भट्टाचार्य ने यह कहा है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य के लिए चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश की आलोचना की थी.चौधरी ने मतदान के दौरान हिंसा और अनियमितता रोकने के लिए एहतियाती कदम नहीं उठाने को लेकर उनकी आलोचना की थी और उन पर सत्तारुढ पार्टी की मदद करने का आरोप लगाया था.