10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में दो बाइक सवारों की मौत

गाजोल थाने के देवतला इलाके में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर मालदा : ट्रक के धक्के से दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. यह हादसा रविवार सुबह साढ़े छह बजे के आसपास गाजोल थाना के देवतला इलाके के मालदा-बालुरघाट राजमार्ग पर हुई है. हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय […]

गाजोल थाने के देवतला इलाके में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

मालदा : ट्रक के धक्के से दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. यह हादसा रविवार सुबह साढ़े छह बजे के आसपास गाजोल थाना के देवतला इलाके के मालदा-बालुरघाट राजमार्ग पर हुई है. हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने चार किलोमीटर दूर गाजोल के जामतला मोड़ के निकट पकड़ लिया. फिर भी चालक व खलासी भागने में कामयाब रहे.

हादसे के बाद गुस्साये लोगें ने देवतला मोड़ के निकट मालदा-बालुरघाट सड़क मार्ग को एक घंटे के लिए बंद कर दिया. बाद में गाजोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों को समझा-बूझा कर अवरोध हटा लिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान नुरुल इसलाम (35) व मनिरुण जामाल (45) के रूप में हुई है.

दोनों रतुआ थाना के महाराजपुर गांव के रहनेवाले थे. दोनों जमीन की खरीदफरोख्त का काम करते हैं. रविवार सुबह देवतला में एक तालाब खरीदने के लिए दोनों जा रहे थे. देवतला इलाके में ही मालदा जा रहे एक ट्रक से मोटर बाइक की टक्कर हो गयी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि देवतला मोड़ पर कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने के कारण हमेशा ही यहां दुर्घटनाएं घटती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें