कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी ने शुक्र वार की शाम कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा के लिए चुनाव प्रचार किया. श्री हुसैन और मनोज तिवारी ने जनता से अपील की कि वे सोमवार को कमल छाप पर बटन दबा कर राहुल सिन्हा को सांसद और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने की लिए वोट दें.
महानगर के अल्पसंख्यक बहुल इलाके राजाबाजार स्थित तस्वीर महल इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे भाइयों को मोदी से डरने की जरूरत नहीं है.
मोदी अल्पसंख्यकों का कितना ध्यान और ख्याल रखते हैं, इसे जानने के लिए एक बार गुजरात का दौरा अवश्य करना चाहिए. अभिनेता मनोज तिवारी ने फिल्मी व शायराना अंदाज में कहा कि , भारत माता है पीड़ा में, जनता उसकी मूरत है, सारा देश पुकार रहा, अब मोदी की जरूरत है. इस मौके पर राहुल सिन्हा ने भी क्षेत्र की जनता से उन्हें जिताने का अनुरोध किया.