बालुरघाट : फेसबुक पर मुख्यमंत्री समेत बालुरघाट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को चोर बताने पर लोकसभा के लिए तृणमूल उम्मीदवार अर्पिता घोष ने माकपा के जिला सचिव व जिला वाममोर्चा के संयोजक मानवेश चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. साथ ही सारधा कांड के साथ उनका नाम जोड़े जाने पर एक संवाद माध्यम सहित विपक्षियों के खिलाफ चुनाव अधिकारी से शिकायत किये जाने की जानकारी भी उन्होंने दी.
गौरतलब है कि विगत शनिवार को मानवेश चौधरी ने फेसबुक पर एक टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व तृणमूल के सभी नेता व समर्थकों को चोर कहा. इसके खिलाफ आज अर्पिता घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मानवेश चौधरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किये जाने की जानकारी दी. इस बारे में मानवेश चौधरी ने कहा कि मैं सच बोलने स डरता नहीं हूं. मैनें फेसबुक पर सच लिखा है. उन्होंने कहा आम लोग भी सारी घटना जानते हैं.