जलपाईगुड़ी : फॉरवार्ड ब्लॉक नेता गोविंद राय ने तृणतूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के समर्थकों को झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है. हांलाकि उन्होंने इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत चुनाव आयोग से दर्ज नहीं करायी है.उन्होंने कहा कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस विपक्षी दल फॉरवार्ड ब्लॉक के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर, उन पर दबाव बना रही है.
गोविंद राय ने कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष शारदा प्रसाद दास के परिवार के खिलाफ भी तृणमूल झूठा मालदा दर्ज करा रही है. उन्होंने कहा कि झूठे मामले में फंसा कर अगर फॉरवार्ड ब्लॉक के किसी नेता व कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया, तो इसका तीव्र विरोध होगा एवं तृणमूल के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा.