जंगीपुर (पबंगाल): तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र समेत किसी भी सीट पर किसी विपक्षी उम्मीदवार के लिए एक इंच नहीं छोडेगी. जंगीपुर से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
ममता ने तृणमूल उम्मीदवार हाजी नुरुल इस्लाम के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा मिलजुल कर खेल रहे हैं. लेकिन हम इस तरह के किसी खेल में नहीं हैं.’’ राष्ट्रपति या उनके पुत्र का एक बार भी नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं हाजी नुरुल, इंद्रनील (सेन) या मोहम्मद अली को यहां मिलजुल कर मैच खेलने के लिए नहीं लायी हूं. ’’
सेन सियासत में नए आए हैं और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री अधीर चौधरी से बहरामपुर सीट पर टकरा रहे हैं जबकि, मोहम्मद अली मुर्शिदाबाद से तृणमूल के उम्मीदवार हैं. प्रणब 2009 में जंगीपुर से चुनाव जीते थे. जब वह राष्ट्रपति बने तो उनके पुत्र अभिजीत 2012 के उपचुनाव में सांसद बने.