दुर्गापुर : पिछले बुधवार को प्रांतिका फांड़ी के समक्ष मीडियाकर्मियों पर हमले के मुख्य आरोपी मिनी बस कर्मचारी पूर्णेदू बनर्जी को दुर्गापुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात इस्पात शहर के ए-जोन स्थित राणा प्रताप रोड के उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को अगली सुनवाई तक के लिए जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार प्रांतिका फांड़ी के समक्ष खबर संग्रह करने गये तीन मीडियाकर्मियों पर मिनी बस के दो दर्जन कर्मचारियों ने जानलेवा हमला किया था. हमले में तीनों मीडिया कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद मीडिया कर्मियों ने प्रांतिका फांड़ी में शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी घटना के दिन से ही फरार था. शनिवार की रात पुलिस ने उसके मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रेस कर उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी मिनी बस कर्मचारी यूनियन का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. दुर्गापुर थाना पुलिस ने आरोपी को रविवार को भादवि की धारा 323/ 325/ 307/ 341/ 354/ 506 बी के तहत पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को अगली सुनवाई तक के लिए जेल भेज दिया.