इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग का कहना है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी को 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ कर अन्य साथियों को जल्द दबोचा जायेगा.
Advertisement
देह व्यापार का प्रलोभन देकर करते थे ठगी
कोलकाता: आम लोगों को फोन कर ऊंची सोसाइटी की महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाकर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम अभिजीत दास है. वह पाटुली इलाके का रहनेवाला है. इस गिरोह के झांसे में फंसकर ठगी के […]
कोलकाता: आम लोगों को फोन कर ऊंची सोसाइटी की महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाकर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगनेवाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम अभिजीत दास है. वह पाटुली इलाके का रहनेवाला है. इस गिरोह के झांसे में फंसकर ठगी के शिकार मोहम्मद नूर आलम नामक एक युवक ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने अभिजीत दास को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में मोहम्मद नूर आलम ने बताया कि उसे किसी ने उसके मोबाइल पर पहले मैसेज भेजा. मैसेज में कहा गया था कि ऊंची सोसाइटी की महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर मोटी रकम कमाने का सुनहरा अवसर है. इस मैसेज के बाद ही उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा की उनकी एक कंपनी है, जिससे जुड़ने पर उन्हें ऊंची सोसाइटी की महिलाओं के पास भेजा जायेगा. उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर वे मोटी रकम कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में कुछ रुपये देने होंगे.
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने इस झांसे में आकर रजिस्ट्रेशन शुल्क कहे गये बैंक अकाउंट में जमा करवा दिये. लेकिन महीनों गुजर जाने के बावजूद इस कंपनी द्वारा उन्हें किसी भी महिला के पास नहीं भेजा गया. इससे उन्हें आभास हुआ कि एक नये तरीके से उनके साथ ठगी की गयी है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग का कहना है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी को 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ कर अन्य साथियों को जल्द दबोचा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement