कोलकाता. सड़क पर खड़ी कार से बैटरी खोल कर ले भागने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्यों के नाम शेख रफीक (25) और ईश्वर साव (30) हैं. उनके पास से चोरी की 10 बैटरी जब्त की गयी है. दोनों को अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, गत कुछ दिनों से बालीगंज के विभिन्न इलाकों में पार्किंग में खड़ी कार से बैटरी चोरी की घटनाएं घट रही थीं. जुलाई में बैटरी चोरी की 10 घटनाओं की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
इसी बीच आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. इसमें गुप्त जानकारी के आधार पर महेशतल्ला से शेख रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि सड़क पर खड़ी कार से बैटरी खोल कर वह ईश्वर साव को बेच देता था. इसके बाद पुलिस ईश्वर तक पहुंची और उसके पास से चोरी की 10 बैटरी को जब्त कर ली. दोनों को अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.