Advertisement
प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर किशोरी का अपहरण
कोलकाता: प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है़ साथ ही अपह्रत किशाेरी को उसके घर से बरामद कर लिया़ आरोपी युवक का नाम सुभोजीत मंडल है़ वह उत्तर 24 परगना जिले के पातुडिया ग्राम का रहने वाला है़. क्या है घटना : […]
कोलकाता: प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है़ साथ ही अपह्रत किशाेरी को उसके घर से बरामद कर लिया़ आरोपी युवक का नाम सुभोजीत मंडल है़ वह उत्तर 24 परगना जिले के पातुडिया ग्राम का रहने वाला है़.
क्या है घटना : बताया गया कि छात्रा उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थाना क्षेत्र के रामटाकी इलाके की रहनेवाली है़ किशोरी के परिजनों का आरोप है कि कुछ महीना पहले वह पातुडिया ग्राम अपने एक परिजन के घर गयी थी. वहीं सुभोजित के संग मुलाकात हुई थी. उसके बाद वह अक्सर घर पर फोन करना शुरू कर दिया़ किशोरी को प्रेम प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई़.
आरोप है कि एक बार वह अपने कुछ दोस्तों को लेकर उसके घर पर आया था़ उस वक्त घरवालों ने उसे समझा बुझा कर भेज दिया था, लेकिन स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस से कार्यक्रम से लौटते समय उसने किशोरी का अपरहण कर लिया़ घर लौटने पर देरी होते देख उसके परिजनों ने उसे उसके मोबाइल पर फोन किया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजनों ने सुभोजित के खिलाफ हाडोआ थाना में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने युवक को गिफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement