उत्तराखंड के धूमाकोट के बिरोखल इलाके में कल देर रात हुई सड़क दुर्घटना में अबतक 32 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह हादसा पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गयी है. कल रात को ही 21 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बारात लेकर जा रही थी बस
ज्ञात हो कि यह बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी जिले में जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार इस बस में 40-50 लोग सवार थे. जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.