Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे होने बड़ा फैसला लिया है. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों बड़ी जिम्मेदारी सौपी हैं. प्रदेश भर के सभी प्रभारी मंत्रियों को 8 साल पूरे होने पर प्रेस कॅान्फ्रेंस करेंगे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर जनता के बीच सरकार के कामों की चर्चा करेंगे. इस संदर्भ में यूपी के सीएम ने जानकारी साझा की है. एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि आज सुबह से ही मंत्रिमंडल के बैठक में 25 मार्च को 8 वर्ष पूरे होंगे. हर जनपद एग्जीबिशन लग सकता है.
यूपी के वित्त मंत्री ने सुरेश खन्ना ने साझा की जानकारी
सुरेश खन्ना ने बताया कि आज के बैठक में फैसला लिया गया कि खाद्य विभाग की विपणन शाखा समेत कुल आठ खरीद एजेंसियों द्वारा पूरे राज्य में 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे. किसानों को मूल्य समर्थन योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के उद्देश्य से किसानों का गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए एक अन्य निर्णय में बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नि:शुल्क जमीन का स्थानांतरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है.
उन्होंने बताया कि जिला कारागार की 14.05 एकड़ जमीन को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनमें से 12.39 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनेगा और लगभग दो एकड़ जमीन का सौंदर्यीकरण करके उस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडे का स्मारक बनाया जाएगा. उनके नाम पर ही प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया जा सकता है.
खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त