शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत प्रकोष्ठ में आए एक पत्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के गैंग का करीबी सदस्य बताया है और शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो सीएम को बचा के देख लो. दस अप्रैल मुख्यमंत्री की जिंदगी का अंतिम पल होगा. मामले को संज्ञान में लेते हुए सदर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया है जिससे पूछताछ लगातार जारी है.
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि 25 मार्च को एक पत्र रजिस्ट्री डाक के माध्यम से जन शिकायत प्रकोष्ठ को एक पत्र आया था.जो चार अप्रैल को प्राप्त हुआ था.पत्र भेजने वाले ने अपने बारे में खुद का नाम आबिद पुत्र मेहंदी अंसारी व नफीस पुत्र नभी हसन अंसारी निवासी ग्राम गुनारा, जलालाबाद बताया था. पत्र में लिखा था कि वो मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद का करीबी रिश्तेदार है.
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की ओर से सदर बाजार कोतवाली पर बीएनएस की धारा 351-3, 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की टीम गठित की गई है और सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. उक्त व्यक्ति ने पत्र में जो दो नाम लिखे थे उन दोनो व्यक्तियों को साजिशन फंसाने और उनकी जमीन हथियाने के उद्देश्य से उनके नाम से पत्र भेजा था. आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है.

