13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी पुल हादसे की जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी गयी, हटाये गये एमडी राजन मित्तल

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राजन मित्तल को पद से हटा दिया गया है.उनकी जगह जेके श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का एमडी बनाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार शाम वाराणसी में कैंट स्टेशन […]

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक राजन मित्तल को पद से हटा दिया गया है.उनकी जगह जेके श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का एमडी बनाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार शाम वाराणसी में कैंट स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी थी इस संबंध में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक जांच कमेटी बनायी थी. अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी.
उधर, जांच रिपोर्ट आने से पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निगम के एमडी राजन मित्तल को पद से हटा दिया था़. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खडा किया है. जांच कमेटी में सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता भूपेंद्र शर्मा, जल निगम के एमडी राजेश मित्तल शामिल थे. इस टीम ने गुरुवार को लौटते ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी.
रिपोर्ट में सेतु निगम के एमडी राजन मित्तल, मुख्य परियोजना प्रबंधक एचसी तिवारी, दो पूर्व परियोजना प्रबंधक गेंदालाल व केआर सूद, सहायक परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह एवं अवर परियोजना प्रबंधक लाल चंद्र व राजेश पाल को इसके लिए जिम्मेवार बताया गया है.
जांच में उन सभी अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है जिन्होंने पिछले दो-तीन महीने में निर्माण स्थल व कार्य का जायजा लिया था. जांच रिपोर्ट में लापरवाही की बात कही गयी है, हालांकि पुल निर्माण की क्वालिटी में किसी तरह की गडबडी की बात नहीं कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें