25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएचयू बवाल : जेल में बंद छात्र नेता आशुतोष सिंह ने तोड़ी भूख हड़ताल, छात्रों ने शुरू किया सांकेतिक विरोध

वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) बवाल के आरोपी छात्र नेता आशुतोष सिंह ने रविवार को जेल के अंदर अपनी भूख हड़ताल तोड़ दिया है. उधर, खबर यह भी है कि जेल परिसर में करीब चार दर्जन छात्रों ने सांकेतिक विरोध भी शुरू कर दिया है. हालांकि, बाद में प्रशासनिक आैर पुलिस अधिकारियों की निगरानी […]

वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) बवाल के आरोपी छात्र नेता आशुतोष सिंह ने रविवार को जेल के अंदर अपनी भूख हड़ताल तोड़ दिया है. उधर, खबर यह भी है कि जेल परिसर में करीब चार दर्जन छात्रों ने सांकेतिक विरोध भी शुरू कर दिया है. हालांकि, बाद में प्रशासनिक आैर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल जेल के अंदर आशुतोष सिंह से मिला. इस मामले में छात्रों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने की मांग भी की.

इसे भी पढ़ेंः बीएचयू प्रकरण पर गरमायी राजनीति, कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर उठाया सवाल, एएमयू की छात्राएं समर्थन में आयीं

बीएचयू बवाल के आरोपी छात्र नेता आशुतोष सिंह जिला जेल में बंद हैं. उसने शनिवार दोपहर से खाना छोड़ दिया है. मामला सामने आने के बाद इंटेलीजेंस और पुलिस-प्रशासनिक अफसर एलर्ट मोड पर आ गये. रविवार सुबह छात्रों की भीड़ जेल परिसर पहुंच गयी.

यहां छात्रों ने बीएचयू अस्पताल के एमएस ओपी उपाध्याय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. छात्रों का आरोप था कि बीएचयू में हुए गैस कांड और दूसरे घोटालों की जांच की मांग आशुतोष कर रहा था. इसलिए उसको जबरन फंसाने के लिए झूठे मुकदमे लदवाकर जेल भिजवा दिया गया.

वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की आेर से पुख्ता इंतजामात किये गये थे. मजिस्ट्रेट नीता यादव, सीओ समेत कई थानों की पुलिस, पीएसी और अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने जेल में पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर दी, ताकि कोई बड़ी वारदात न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें