Happy Valentines Day, Kanpur News: कानपुर में वैलेंटाइन डे वीक (Valentines Week 2023) को लेकर मार्केट में एक अलग रौनक नजर आने लगी है. यहां के सराफा बाजार युवाओं को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से सज चुके हैं. वहीं आज से रोज डे (Rose Day) के साथ प्यार के इस सप्ताह का आगाज हो चुका है. विदेशी फूलों की महक से बाजार भरे हुए हैं. सराफा बाजार में अलग अलग तरह के लॉकेट, ब्रेसलेट, सोने के सेट, अंगूठी और मंगलसूत्र की धूम है.
युवाओं को खूब पसंद आ रहे स्टाइलिश ब्रेसलेट
सराफा कारोबारियों को इस बार के वैलेंटाइन डे वीक पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. दरअसल, पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण कारोबार में मंदी थी, लेकिन अब व्यापारियों को मुनाफे की उम्मीद है. व्यापारियों का कहना है कि, वैलेंटाइन वीक पर लोग अलग-अलग तरह की मांग के साथ ज्वेलरी की दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
रोज डे पर बाजारों में आए विदेशी फूल
रोज डे को लेकर बाजारों में विदेशी फूलों और गुलाब की दुकानें भी मंगलवार की सुबह से सज गई हैं. बाजारों में गुलाब की कीमत 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है. वहीं, विदेशी फूलों की कम से कम कीमत 100 रुपये है. शिवाला स्थित फूल मंडी में गुलाब खरीदने के लिए दुकानदारों की देर रात से ही भीड़ पहुच गई. थोक बाजार में भी गुलाब के भाव में इजाफा देखने को मिला है.
बाजारों में लेडीज ब्रेसलेट की ज्यादा मांग
सराफा कारोबारियों का कहना है कि, वैलेंटाइन डे वीक को लेकर अबकी बार लेडीज ब्रेसलेट, मंगलसूत्र आदि की अच्छी मांग है. हल्के लेडीज ब्रेसलेट की डिमांड सबसे ज्यादा है. ब्रेसलेट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये है. मंगलसूत्र की कीमत भार के अनुसार, 50 हजार से शुरू है. इसके अलावा मध्यम भार वाले सोने के सेट भी बाजार में हैं. इनकी कीमत एक लाख से अधिक है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर