21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

UP News: ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, CM योगी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

UP News : CM योगी लेंगे तैयारियों का जायजा. उत्तर प्रदेश एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय निवेश और व्यापार की हॉटस्पॉट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है. ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाला एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो इस बार कई मायनों में खास है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खुद स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे.

भव्य आयोजन की झलक

 -इस मेगा शो में 2,500 से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पाद और तकनीक पेश करेंगे.
-रूस इस बार “कंट्री पार्टनर” के तौर पर भाग ले रहा है. जिससे भारत-रूस के बीच व्यापारिक संबंधों को नई गति मिलेगी.
-लाखों दर्शकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों के आने का अनुमान है. जिससे हजारों करोड़ के सौदे होने की संभावना है.

प्रशासनिक तैयारियाँ और सुरक्षा किला

-मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था “फूलप्रूफ” होनी चाहिए.
-हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हैलीपैड तैयार किया जा रहा है.
-नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होगा. ताकि आम नागरिकों को परेशानी कम हो.
-पुलिस, प्रशासन और इंटेलिजेंस एजेंसियाँ 24×7 अलर्ट पर हैं.

प्रदेश की छवि और निवेश का मौका

इस आयोजन से न सिर्फ उत्तर प्रदेश की उद्योग और व्यापारिक पहचान मजबूत होगी. बल्कि वैश्विक निवेशकों को भी बड़ा संदेश जाएगा कि यूपी अब सिर्फ “कंज्यूमर स्टेट” नहीं बल्कि “मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब” है. स्थानीय कारोबारियों और MSME सेक्टर को भी यहां अपने प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने का मौका मिलेगा.

चुनौतियाँ और उम्मीदें

इतनी बड़ी भीड़ और विदेशी मेहमानों के कारण सबसे बड़ी चुनौती होगी सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट.
-प्रशासन को उम्मीद है कि यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग और निवेश माहौल को नई ऊँचाई देगा.

 ग्रेटर नोएडा का यह ट्रेड शो सिर्फ एक औद्योगिक प्रदर्शनी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लिए नई आर्थिक छलांग का अवसर है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी इसे राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बनाएगी. मुख्यमंत्री योगी का सीधा निरीक्षण यह संदेश देता है कि सरकार इस आयोजन को लेकर कितनी गंभीर है और इसका असर प्रदेश की छवि पर कितनी दूर तक पड़ेगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel