UP News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी और यातायात प्रबंधन को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 62 नई परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा. इसमें बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर जैसे निर्माण कार्य शामिल हैं, जिन पर लगभग 6,124 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
विस्तृत खाका तैयार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने इस योजना का विस्तृत खाका तैयार किया है. इस योजना के तहत भारी यातायात और ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे लोगों को राहत मिलने के साथ ही औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दिखेगा आयुर्वेद और आधुनिकता का संगम, बनने जा रहा आयुर्वेद पार्क
यह भी पढ़ें- UP News: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, देखें वीडियो
ट्रैफिक वाले इलाकों को मिलेगी वरीयता
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, निर्माण कार्यों की प्राथमिकता तय करने में आबादी, यातायात का दबाव और क्षेत्रीय जरूरतों को आधार बनाया गया है. एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्रों में इन परियोजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा.
औद्योगिक विकास को मिलेगा समर्थन
प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक पार्कों और नोड्स को देखते हुए सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है. बेहतर सड़क संपर्क से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को भी बल मिलेगा.
यह भी पढ़ें- अस्पताल कम ‘मुर्दाघर ज्यादा’, स्वरूप रानी हॉस्पिटल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त
एनएच वाले इलाकों में अलग प्लान
वहीं, जहां-जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है, वहां रिंग रोड और बाईपास का निर्माण NHAI द्वारा किया जाएगा. इस तरह राज्य और केंद्र मिलकर प्रदेश की सड़कों को जाममुक्त और सुगम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. योगी सरकार की यह योजना प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देने के साथ ही आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है.