11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल कम ‘मुर्दाघर ज्यादा’, स्वरूप रानी हॉस्पिटल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त

Prayagraj News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने SRN अस्पताल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा कि इसे अस्पताल की बजाय 'मुर्दाघर' कहा जाना ज्यादा उचित होगा.

Prayagraj News: प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल की बदहाल हालत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा कि इसे अस्पताल की बजाय ‘मुर्दाघर’ कहा जाना ज्यादा उचित होगा. प्रयागराज शहर पूरी तरह से मेडिकल माफियाओं के शिकंजे में है और गरीब मरीजों को इलाज के बजाय निजी अस्पतालों की ओर धकेला जा रहा है.

स्वरूप रानी अस्पताल की हालत चिंताजनक

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश देते हुए कहा कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी अस्पताल की हालत बेहद चिंताजनक है. दरअसल, अस्पताल की जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने वाले दो न्याय मित्रों ने ओपीडी में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को उजागर किया.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, इलेक्शन से पहले होगा परिसीमन, मांगे गए प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- घोर कलयुग में त्रेतायुग स्टाइल में हमला, CBI दफ्तर में दारोगा पर तीरों की बौछार, देखें वीडियो

इलाज की कोई व्यवस्था नहीं

हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए प्रमुख सचिव के माध्यम से इस आदेश को मुख्य सचिव और जरूरत पड़ने पर सीएम तक पहुंचाने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ जैसे आयोजन के दौरान करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए आए थे. अगर कोई आपात स्थिति होती तो इलाज की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं थी.

निजी अस्पतालों से सांठगांठ का आरोप

कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि निजी अस्पतालों और SRN अस्पताल के अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच मिलीभगत है, जिससे सरकारी अस्पताल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. कोर्ट ने प्रयागराज से संबंधित राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि स्थानीय नेताओं ने इस अस्पताल की हालत पर कभी ध्यान नहीं दिया.

जिलाधिकारी को दिया गया निर्देश

हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि एक अधिकारी टीम गठित की जाए, जो मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, रीडर और प्रवक्ताओं की निजी प्रैक्टिस पर नजर रखे. इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी.

यह भी पढे़ं- 25 मई को कई जिलों में बदली LPG सिलेंडर की कीमतें, जानें अपने शहर का भाव

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel