26.8 C
Ranchi
Advertisement

गोरखपुर में प्रेम और सम्मान का महासंगम: एक दिन में 1200 शादियां, सरकार से 1 लाख की सौगात!

UP CM GIFTS: गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत कर आशीर्वाद दिया. प्रत्येक जोड़े पर 1 लाख रुपये खर्च किए गए. यह आयोजन दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ एक बड़ा संदेश बना.

UP CM GIFTS: गोरखपुर में मंगलवार को एक अनोखा और भव्य आयोजन देखने को मिला जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इस आयोजन की भव्यता और उद्देश्य ने इसे न केवल एक सामाजिक कार्यक्रम बनाया बल्कि सशक्तिकरण, समानता और सामाजिक बुराइयों पर प्रहार का प्रतीक भी बना दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद, दिया आशीर्वाद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं समारोह में मौजूद रहे और मंच से 11 जोड़ों को अपने हाथों से आशीर्वाद दिया. इसके बाद उन्होंने विवाह मंडप में जाकर अन्य जोड़ों पर फूल बरसाए और उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को नई दिशा देने वाला है और सरकार की नीतियों का सजीव उदाहरण है.

प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये का खर्च

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें से 60,000 रुपये दुल्हन के बैंक खाते में डाले जाएंगे, 25,000 रुपये गृहस्थी के सामान के रूप में दिए जाएंगे और 15,000 रुपये आयोजन व्यवस्था पर खर्च होंगे. यह योजना पूरी पारदर्शिता के साथ चलाई जा रही है ताकि हर पात्र परिवार को लाभ मिल सके.

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत संदेश

सीएम योगी ने कहा कि यह योजना बाल विवाह, दहेज प्रथा और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ एक अभियान है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस तरह के आयोजन को समर्थन दें और समाज में बदलाव लाने में सहभागी बनें. उन्होंने कहा कि यदि बेटी को बचाना है तो उसे पढ़ाना और सशक्त बनाना होगा. बाल विवाह एक सामाजिक अंधविश्वास है जिसे समाप्त करना आवश्यक है.

कन्या सुमंगला योजना: जन्म से स्नातक तक सहायता

मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक हर चरण पर सहायता देने की बात कही. इस योजना में बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता, कक्षा 1, 5, 8 में दाखिले पर राशि और स्नातक या आईटीआई जैसे कोर्स में प्रवेश लेने पर सहायता दी जाती है. कुल 25,000 रुपये की सहायता राशि कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलती है. विवाह योग्य होने पर बेटी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से विवाह की पूरी सहायता दी जाएगी.

पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज, पारदर्शी व्यवस्था की बात

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में केवल 20,000 रुपये ही दिए जाते थे, वह भी सिफारिश के आधार पर. अब सरकार ने इस योजना को पारदर्शी बनाकर एक लाख रुपये तक की सहायता तय की है, जिससे सभी वर्गों को समान रूप से लाभ मिल रहा है.

गरीबी रेखा से ऊपर उठे 6 करोड़ लोग

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में 6 करोड़ लोग अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, शौचालय निर्माण, और मुफ्त राशन वितरण जैसी योजनाओं ने गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया है.

स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. वहीं पटरी व्यवसायियों को भी बैंक लोन की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिले.

गांव की बेटी, सबकी बेटी

सीएम योगी ने कहा कि गांव की बेटी सबकी बेटी होती है. इसी सोच के साथ यह योजना सभी समुदायों और वर्गों के लिए समान रूप से लागू की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर यह आयोजन समाज में एकता और समरसता का प्रतीक है.

समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम

गोरखपुर में हुआ यह भव्य आयोजन महज एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है. यह सरकार की उस सोच का परिणाम है जो हर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने, बेटियों को सम्मान देने और समाज की कुरीतियों को खत्म करने में लगी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक सफल और संवेदनशील पहल है, जो आने वाले समय में अधिक से अधिक परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel